चोरी की मोटरसाइकिल बरामद, अभियुक्त गिरफ्तारपुलिस अधीक्षक सीतापुर श्री चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद में चोरी/नकबजनी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए सर्वसंबंधित को घटनाओं को रोकने व अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। दिये गये निर्देश के क्रम में क्षेत्राधिकारी मिश्रिख श्री दीपक कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में थाना मछरेहटा पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त मोहन उर्फ राममोहन पुत्र नोखेलाल निवासी ग्राम परसदा थाना मछरेहटा जनपद सीतापुर को मिर्जापुर उत्तरी नहर पुलिया चौराहा के पास से गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल हीरो होण्डा स्पलैन्डर प्रो0 नम्बर UP34AC6023 बरामद हुई है। बरामद मोटरसाइकिल अभियुक्त ने वर्ष 2023 के माह सितम्बर में कस्बा खैराबाद से चोरी की थी जिसके संबंध में थाना खैराबाद पर मु.अ.सं. 366/2023 पंजीकृत है। घटना के संबंध में थाना मछरेहटा पर मुकदमा अपराध संख्या 16/2025 धारा 317(2) बीएनएस पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है। जनपद में अपराधियों के विरूद्ध निरन्तर कार्यवाही इसी प्रकार प्रचलित रहेगी।




नाम/पता अभियुक्तः- मोहन उर्फ राममोहन पुत्र नोखेलाल निवासी ग्राम परसदा थाना मछरेहटा जनपद सीतापुर ।
अनावरित अभियोगः- मु0अ0स0 366/2023 धारा 379 आईपीसी थाना खैराबाद जनपद सीतापुर
बरामदगीः- मोटर साइकिल हीरो होण्डा स्पलैन्डर प्रो0 नम्बर UP34 AC6023
पुलिस टीम -1.थानाध्यक्ष अमित कुमार 2. व0उ0नि0 मनोज कुमार सिंह 3. हे0का0 मो0 आफाक 4. का0 अशोक कुमार थाना मछरेहटा जनपद सीतापुर।

