बुंदेलखंड में बुंदेलखंड के किसानो मजदूरो एवं समस्त बुंदेलखंड वासियो का एकमात्र जीवका के रूप में स्टोन क्रशर पत्थर व्यवसाय है भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) के जिला अध्यक्ष कुंवर नारायण प्रताप सिंह सिसोदिया ने कहा की अगर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे रामपुर माफी की तरफ से निकला गया तो कई खदानें एवं स्टोन क्रेशर बाधित हो जाएगे जिससे सरकार के करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान होगा एवं गरीब किसान एवं मजदूर भुखमरी की कगार पर आ जाएंगे एवं उनके बच्चे शिक्षा से वंचित रह जाएंगे अगर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को यूपीडा दृरा अकबरपुर वाली रोड से निकालने में लगभग 2 किलोमीटर पड़ने वाली ग्राम सभा की जमीन पर्याप्त हो जाएगी जो कुछ जमीन जा रही है वह जमीन है बड़े-बड़े भू माफियाओं की जा रही है जिससे यूपीडा का करोड़ों रुपए की बचत के साथ-साथ दूरी भी कम हो जाएगी भारतीय किसान यूनियन ,(लोक शक्ति) के जिला अध्यक्ष कुंवर नारायण प्रताप सिंह सिसौदिया ने जिला अधिकारी एवं यूपीडा के अधिकारियों से मांग की है की अकबरपुर की तरफ से ही बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को निकाला जाए जिससे किसानों एवं मजदूरों के रोजगार का साधन स्टोन क्रेशर बाधित न हो सके और सरकार का करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान भी ना होगा
राजेंद्र सिंह सिसौदिया
चित्रकूट उत्तर प्रदेश