ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट भोपाल, एमपीयूडीसी और नगर परिषद चित्रकूट के संयुक्त तत्वाधान में नुक्कड़ नाटक का आयोजन सभी वाडो तथा स्कूलों में नाटकों का मंचन किया गया| जिसका मुख्य उद्देश्य जल एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। दूषित जल से होने वाली बीमारियों तथा बचाव के बारे में बताया गया। चित्रकूट में सीवर लाइन बिछाने, प्रत्येक घर को सीवरेज हाउस कनेक्शन के माध्यम से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से जोड़ने की परियोजना का कार्य चल रहा है। घर-घर को सीवर लाइन से जोड़ने का प्रमुख उद्देश्य स्थानीय समुदाय को दूषित जल एवं मल की निकासी की उचित व्यवस्था द्वारा स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण उपलब्ध कराना एवं लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाना है।
इसी कड़ी में शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कामतानाथ, विद्या धाम हायर सेकेंडरी स्कूल, सुरेंद्र पॉल ग्रामोदय विद्यालय, महंत सत्यनारायण दास सीनियर सेकेंडरी स्कूल एवं विगत स्कूलों में मंचन किया गया। यह नुक्कड़ नाटक चित्रकूट के सभी प्रमुख स्थानों पर किया गया। जिसमें मुख्य रूप से स्कूल के प्राचार्य एवं अन्य शिक्षक, MPUDC के CDO शैलेंद्र तिवारी, सब इंजीनियर पारस श्रीवेल, मिथिलेश पटेल फील्ड एग्जीक्यूटिव भूपेंद्र कुमार, अभिषेक नामदेव भी उपस्थित थे।







