मुंबई: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहता है। लेकिन कई कंपनियां ऐसी भी हैं, जिनके शेयरों में निवेशकों को बंपर रिटर्न मिलता है। इन स्टॉक्स ने बाजार में गिरावट के बाद भी निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है। आज हम आपको एक ऐसी ही कंपनी के स्टॉक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है। इस शेयर में अभी भी तेजी बनी हुई है। यह शेयर शिवालिक बायमेटल कंट्रोल लिमिटेड का है। 23 मार्च 2021 को यह शेयर 57.06 रुपये के स्तर पर था। वहीं आज यानी 23 मार्च 2023 को यह स्टॉक 473.00 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। ऐसे में देखें तो पिछले दो साल की होल्डिंग अवधि में इस शेयर ने करीब 631% की वृद्धि की है। यह कंपनी S&P BSE स्मॉलकैप इंडेक्स का हिस्सा है। पिछले दो सालों में इस शेयर ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस कंपनी के शेयरों में दो साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश आज 7.3 लाख रुपये हो गया होता।
Q3FY23 में समेकित आधार पर, कंपनी का शुद्ध राजस्व 34.34% YoY से बढ़कर 118.40 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी मौजूदा समय में 38.7x के उद्योग पीई के मुकाबले 35.67x के टीटीएम पीई पर कारोबार कर रही है। कंपनी ने FY22 में 35.1% और 31.9% का ROCE और ROE हासिल किया।