विद्यार्थी मन लगा कर पढ़ाई करें और मेधावी बनें। मेडीकल, इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट जैसी पढ़ाई के लिए आपकी फीस राज्य सरकार जमा करेगी। यह आह्वान प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बांदरी में विकास यात्रा के दौरान 38 करोड़ रूपये की लागत से बनाए जा रहे सीएम राइज स्कूल भवन के भूमि-पूजन कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं से किया। मंत्री श्री सिंह ने 4 करोड़ की लागत के सीसी रोड और अन्य विकास कार्यों का भी भूमि-पूजन किया।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि निर्माण कार्य के टेंडर हो चुके हैं, सीएम राइज स्कूल का कार्य शीघ्र प्रारंभ हो जाएगा। मुझे मालथौन ब्लाक में एक सीएम राइज स्कूल तय करना था। मुझे लगा कि छात्र संख्या को देखते हुए बांदरी में ही इसकी जरूरत है। ग्यारह एकड़ क्षेत्र में सीएम राइज स्कूल बनेगा, जहाँ सभी विषय होंगे, प्रयोगशाला होगी, शिक्षकों का अलग से चयन होगा। इसके पीछे सरकार का उद्देश्य बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाना है। स्कूल में बच्चों को लाने के लिए बस की व्यवस्था रहेगी, जिसका खर्चा सरकार देगी। आने वाले वर्षों में मालथौन ब्लाक के अन्य बड़े कस्बों में भी सीएम राइज स्कूल खोले जाएंगे।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सीएम राइज स्कूल से बच्चों की नींव मजबूत होगी। बांदरी में शासकीय कॉलेज पहले ही खुल चुका है, जहाँ सभी जरूरी विषय होंगे। उन्होंने कहा कि कल गढ़ौला जागीर में भी सीएम राइज स्कूल शुरू किया गया है। छात्र-छात्राओं की बारहवीं की पढ़ाई के बाद मेडिकल कॉलेज और इंजीनिरिंग की पढ़ाई हिन्दी में शुरू कर दी गई। राज्य सरकार ने फिर से मेधावी छात्र योजना शुरू की है। छात्रवृत्ति राशि में वृद्धि कर दी है। अतः बच्चों का काम सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान देना है। उन्होंने कहा कि सरकार ने लाड़ली बहना योजना शुरू की है। बहनों के खातों में सरकार हर माह एक हजार रूपए जमा करेगी। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि केंद्र की श्री नरेन्द्र मोदी सरकार सभी गरीब परिवारों को निःशुल्क खाद्यान्न दे रही है।