छात्र-छात्राओं ने कविताओं के माध्यम से बांधा शमा
सुजानगंज,जौनपुर|
रघुवीर महाविद्यालय में बाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
कार्य क्रम में सर्वप्रथम महाविद्यालय के निदेशक डॉ0 विनय कुमार त्रिपाठी ने सभी बाल कवियों को बाल कवि सम्मान से सम्मानित किया।तथा बाल कवियों ने अपनी कविताओं से लोगों को मन्त्र मुग्ध कर दिया। देशप्रेम, श्रृंगार एवं हास्य जैसे रसों से ओतप्रोत कविताओं का श्रेष्ठतम प्रदर्शन बाल कवियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कवि अमरनाथ सिंह मोही जी ने कहा कि हिंदी दिवस पर इस तरह के कार्यक्रमों से समाज के जन जन में हिंदी के प्रति प्रेम बढ़ेगा। आज पूरे हिंदुस्तान की पहचान हिंदी है । बाल कवियों में पूनम, लक्ष्मी, प्रियंका, यासमीन, श्रीजल, काजल, साक्षी, रागिनी, रोहित, श्रद्धा, शिवानी, आदि ने अपनी कविताएं प्रस्तुत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कवि रमाराम पांडेय निराला ने किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 अवधेश कुमार श्रीवास्तव ने आए हुए अतिथियों का आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की छात्राएं रागिनी, दीक्षा ने किया। इस अवसर पर डॉ0 नागेंद्र यादव, डॉ0 संजू शुक्ला, डॉ0 सोहनलाल, प्रीति वर्मा, रजनी, रवि कुमार आदि प्राध्यापकों के साथ सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।