महोबा ब्यूरो चीफ।
महोबा। आज दिनांकः- 11.10.2024 को पुलिस अधीक्षक महोबा, पलाश बंसल द्वारा जनपद महोबा में माँ दुर्गा प्रतिमा विसर्जन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने व विसर्जन स्थलों पर मानकों के अनुरूप सुरक्षा व्यवस्थाओं की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने के उद्देश्य से अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मो0 मोइनुल इस्लाम, उपजिलाधिकारी कुलपहाड़ अनुराग प्रसाद, क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ हर्षिता गंगवार सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में सर्किल/तहसील क्षेत्र कुलपहाड़ में चिन्हित विसर्जन स्थलों का भौतिक सत्यापन किया गया है।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा निर्देशित किया गया कि दुर्गा मूर्ति विसर्जन हेतु चिन्हित स्थलों का भौतिक सत्यापन कर लिया जाये, पूर्व में हुए विवादों पर सतर्क दृष्टि रखी जाये, सभी दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों के साथ संवाद बनाए रखते हुए मूर्ति विसर्जन की प्रक्रिया को जल्द शुरु करा दिया जाये व सूर्यास्त होने के पहले सभी मूर्तियों को नियमानुसार विसर्जित करा दिया जाये।
निर्देशित किया गया कि दुर्गा प्रतिमाओं के सकुशल विसर्जन हेतु पुलिस प्रशासन द्वारा चिन्हित स्थानों पर ही प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाये, सुरक्षा के दृष्टिगत इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये कि प्रतिमा विसर्जन हेतु किसी को भी गहरे पानी में जाने न दिया जाये, 17 वर्ष के कम उम्र के बच्चों को विसर्जन से दूर रखा जाये, प्रतिमा विसर्जन हेतु मालवाहक वाहनों यथा ट्रैक्टर ट्रॉली, पिकअप, लोडर इत्यादि में यात्रा न हो क्यों कि ऐसा करना खतरनाक साबित हो सकता है ।
सभी विसर्जन स्थलों में सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित कर प्रकाश की उत्तम व्यवस्था करा दी जाये, जिससे किसी भी प्रकार की व्यवधान की स्थिति न उत्पन्न होने पाए, गहरे स्थलों में मूर्ति विसर्जन न होने दिया जाये, विसर्जन प्रक्रिया में गोताखोरों की टीम को एलर्ट मोड में रखा जाए साथ ही यह सुनिश्चित कर लिया जाये कि इस प्रक्रिया में कोई भी व्यक्ति शराब या अन्य मादक पदार्थों का सेवन न किये हो जिससे कोई अप्रिय घटना घटित हो सके, इस हेतु जिम्मेदार लोगों की टीम बनायी जाये व चिन्हित लोगों को ही मूर्ति विसर्जन प्रक्रिया में जाने दिया जाये।
प्रतिमा विसर्जन के दौरान यातायात व्यवस्था सुदृढ बनाये रखने हेतु सभी प्वाइंटों में बैरियर लगा भीड को कण्ट्रोल किया जाये व चिन्हित लोगो को ही आगे जाने दिया जाये, अनावश्यक लोगो को न जाने देने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया।