*पुलिस अधीक्षक ने भ्रमण कर आरक्षियों के प्रशिक्षण केन्द्र में भौतिक सुविधाओं का लिया जायजा*
महोबा ब्यूरो । शुक्रवार 21 मार्च 2025 को पुलिस अधीक्षक महोबा, पलाश बंसल द्वारा पुलिस लाइन महोबा का भ्रमण कर जनपद महोबा में प्रस्तावित पुलिस भर्ती-2023 में चयनित आरक्षियों के प्रशिक्षण हेतु आरटीसी बैरक, भोजनालय, प्रशिक्षण कक्ष का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया है।
जनपद महोबा को आवंटित रिक्रूट आरक्षियों महिला एवं पुरुष के जीटीसी एवं आरटीसी प्रशिक्षण के दृष्टिगत मूलभूत सुविधाओं एवं समुचित सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस लाइन प्रशिक्षण केन्द्र में साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण कराये जाने के सम्बन्ध में सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि निकट भविष्य में जनपद महोबा में आरक्षी पुलिस भर्ती-2023 में चयनित अभ्यर्थियों में से कुल 311 अभ्यर्थियों (249 पुरुष एवं 62 महिला) को प्रशिक्षण प्रदान किया जाना प्रस्तावित है, प्रशिक्षण के दौरान अभ्यर्थियों को मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने के उद्देश्य से पुलिस लाइन का निरीक्षण किया गया है। पुलिस लाइन में आरक्षियों को प्रशिक्षण के दौरान समुचित व्यवस्था एवं सुरक्षा के मद्देनजर नवनिर्मित भवनों का निरीक्षण कर उनके निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण ढंग से अतिशीघ्र पूरा किये जाने के सम्बन्ध में कार्यदायी संस्था के पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर, दीपक दुबे, प्रतिसार निरीक्षक शिवकुमार, पीआरओ अरविन्द सिंह गौर सहित अन्य अधि./कर्म. मौजूद रहे।





