नई दिल्ली: ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (BBC) के दफ्तरों में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का सर्वे खत्म हो गया है। यह सर्वे करीब तीन दिन तक चला। दिल्ली और मुंबई के दफ्तर से करीब 59 घंटे बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीमें वापस निकलीं। सर्वे के दौरान इनकम टैक्स अधिकारियों ने चुनिंदा कर्मचारियों के फाइनेंशियल डेटा जुटाए। साथ ही न्यूज ऑर्गनाइजेशन के इलेक्ट्रॉनिक और कागजी डेटा की कॉपी भी बनाईं।
बीबीसी के दो-भाग वाली डॉक्यूमेंट्री ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ को प्रसारित किए जाने के कुछ सप्ताह बाद यह कार्रवाई हुई। इस सर्वे को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और विपक्षी दलों के बीच तीखी राजनीतिक बहस शुरू हो गई। यह कार्रवाई जिस समय की गई है, विपक्ष ने उसे लेकर सवाल उठाए। बीजेपी ने बीबीसी पर भारत के खिलाफ ‘जहरीली रिपोर्टिंग’ का आरोप लगाया।