करछना थाना क्षेत्र के बसरिया गांव के रहने वाले सुर्यमणि यादव की गायब होने की सुचना के तीन दिन बाद भी नहीं लगा पता परिजनों के किया थाने का घेराव अनहोनी की आशका में लोग परेशान 8 नवम्बर को साम लगभग 7 बजे पत्नी से यह कहकर निकला था की बरदहा गांव निवासी विजय मौर्या के पास जा रहा हूं देर साम पत्नी की मोबाइल फोन पर वाटसाप के जरिए मैसेज आया की खाना खा लिजिए मैं देर में आऊंगा जिसके बाद काफी देर तक इंतजार के बाद पत्नी फोन लगाने लगी तो फोन नहीं उठा जिसके बाद फोन बन्द हो गया परेशान होकर पत्नी ने घर वालो को जानकारी दी तो घर वाले भी परेशान हो गए और आसपास तलाश करते हुए बरदहा विजय मौर्या के घर गए वहां भी कोई जानकारी नहीं मिली 9 नवम्बर की सुबह सुर्यमणि यादव के पिता ने गुमशुदा की तहरीर दी जिसपर पुलिस ने तहरीर लेकर कार्रवाई करने के लिए आश्वासन दिया दो दिन बीत जाने के बाद भी सुर्यमणि का पता नहीं चला तो घर वाले थाने पहुंचे और थाने का घेराव करते हुए विजय मौर्या के खिलाफ नामजद तहरीर देते हुए अपहरण का मुकदमा दर्ज करने की मांग की वही गुमशुदा की तहरीर के बाद से ही पुलिस विजय मौर्या को पुछताछ के लिए थाने बुलाई हुई है लेकिन मामले में किसी तरह की सफलता हासिल नहीं हो पा रही है दो दिन पहले कौवा बाजार के सहायक अध्यापक की अपहरण की सुचना और फिर मेजा क्षेत्र में शव मिलना परिवार पर चिन्ता बढ़ा रहा है हालांकि पुलिस पुरी तरह से मामले में लगी हुई है और कई बिंदुओं पर जांच कर रही है थाना प्रभारी ने बताया की युवक की तलाश की जा रही है जल्द ही पता लगा लिया जाएगा