हमीरपुर ब्यूरो :–
राठ नगर के अम्बेडकर चौराहा स्थित स्वर्णकार समाज धर्मशाला में बीते सोमवार देर शाम हर्बल गुलाल से हर्षोल्लास के साथ होली मिलन समारोह मनाया गया। इस दौरान समाज को शिक्षित बनाने पर जोर दिया गया।
होली मिलन समारोह के मुख्य अतिथि शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनय वर्मा स्वर्णकार रहे। उन्होंने समाज को संगठित होकर राजनीतिक भागीदारी के लिए कार्य करने को कहा। उन्होंने सरकार स्तर पर सर्राफा व्यापारियों को धोखे से बैचा गया सोने चांदी के आभूषणों की खरीद पर लगने वाली धारा 411 में छुट दिये जाने के लिए अपनी आवाज बुलंद करने के साथ साथ भाजपा के जिलाध्यक्ष की लिस्ट में समाज को तवज्जो न दिये जाने पर संगठन से बात करने की बात कही है।
इस दौरान कार्यक्रम का संचालन सुरेश सोनी ने किया तथा स्वर्णकार समाज धर्मशाला के अध्यक्ष बृजभूषण सोनी (दाऊ), स्वर्णकार राजनैतिक भागीदार मंच के प्रदेश मंत्री महेंद्र सोनी, भोले सोनी, आकाश सोनी, प्रमोद सर्राफ, शिवराम सोनी,अवधेश जड़ीया,राजू, केके सोनी,देवेंद्र सोनी, रौनक सोनी, रोहित सोनी सहित सोनी समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।




