वसुधैव कुटुंबकम” की भावना को आत्मसात करती ताज सुरक्षा पुलिस
प्रभारी निरीक्षक ताज सुरक्षा तिलक राम भाटी के निर्देशन में “अतिथि देवो भव:” एवं
“वसुधैव कुटुंबकम” की भावना को आत्मसात करते हुए थाना ताज सुरक्षा पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम ताजमहल के पश्चिमी गेट पर देश-विदेश से आने वाले सभी पर्यटकों को एक सुखद एवं सुरक्षित वातावरण उपलब्ध करा रही है जिसकी पर्यटकों द्वारा आए दिन सराहना भी की जा रही है।
आज अकोला महाराष्ट्र से ब्रह्मकुमारी ओम शांति बहनों तथा भाइयों का ग्रुप ताजमहल देखने पहुंचा जिसकी थाना ताज सुरक्षा पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम के द्वारा स्वागत करते हुए उनसे फ्रेंडली वार्तालाप कर ताजमहल की जानकारियां दी गई तथा उनकी हर संभव सहायता कर ताजमहल का भ्रमण एक सुखद वातावरण में कराया गया पर्यटकों ने आगरा पुलिस की सहायता के लिए आभार व्यक्त किया।
पुलिस टीम में
उप निरीक्षक प्रशिक्षु शुभम कुमार वर्मा, मुख्य आरक्षी जितेन्द्र सिंह , महिला आरक्षी लक्ष्मी देवी,रिंकी देवी सम्मिलित हैं





