कागारौल आगरा के पर्यटक का गुम मोबाइल खोज कर ताज सुरक्षा पुलिस ने वापस लौटाया
आगरा से ताजमहल घूमने आए पर्यटक संतोष कुमार का मोबाइल ताजमहल पश्चिमी प्रवेश द्वार टिकट विंडो के पास गिर गया था । जो क्विक रिस्पॉन्स टीम प्रथम को मिला। क्विक रिस्पांस टीम द्वारा पर्यटक की तलाश की गई कुछ देर में पर्यटक को खोज कर उनका मोबाइल उन्हें सकुशल वापस लौटाया गया अपने फोन के मिल जाने के बाद पर्यटक ने आगरा पुलिस की सहायता के लिए आभार व्यक्त किया।
पुलिस टीम में
उप निरीक्षक प्रशिक्षु शुभम कुमार वर्मा, मुख्य आरक्षी जितेन्द्र सिंह
महिला आरक्षी रिंकी देवी सम्मिलित है





