कलकत्ता , पश्चिम बंगाल के पर्यटक के j गुम हुए जरूरी डॉक्यूमेंट से भरा पर्स खोज कर ताज सुरक्षा पुलिस ने वापस लौटाया
कलकत्ता पश्चिम बंगाल से ताजमहल घूमने आए पर्यटक परमिता चट्टोपाध्याय का पर्स जिसमें जरूरी कार्ड्स, ए टी एम कार्ड थे जो आर के स्टूडियो बैरियर पर मौजूद पुलिस टीम को मिला ,पुलिस टीम ने तुरंत आर टी सेट के माध्यम से सूचना सी सी टी वी कंट्रोल रूम को दी, एलियंसमनेट के माध्यम से सभी बैरियर पिकेट को अवगत कराया गया। फलस्वरूप 20 मिनिट में पर्यटक को खोज कर उनका खोया पर्स क्विक रिस्पॉन्स टीम प्रथम द्वारा सुपुर्द किया गया।
गई जो क्विक रिस्पॉन्स टीम प्रथम को मिला।अपना पर्स के मिल जाने के बाद पर्यटक ने आगरा पुलिस की सहायता के लिए आभार व्यक्त किया।
पुलिस टीम में
उप निरीक्षक प्रशिक्षु शुभम कुमार वर्मा, मुख्य आरक्षी जितेन्द्र सिंह
महिला आरक्षी रिंकी देवी सम्मिलित है।





