अखिलेश सिंह
हरदोई। वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट संस्थापक न्यासी ए के चतुर्वेदी की जयंती आगामी 14 नवंबर को महायोगी गुरु गोरखनाथ विद्यालय में धूमधाम से मनाई जाएगी इस अवसर पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा यह जानकारी देते हुए ट्रस्ट के सचिव अतुल कांत द्विवेदी ने बताया कि गांधी भवन में ट्रस्ट के ट्रष्टियों तथा सहयोगियों की बैठक वरिष्ठ ट्रस्टी अरुणेश वाजपेई की अध्यक्षता में हुई बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई इस दिन उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण के पश्चात दिव्यांग मेधावी छात्रा वेणी माधव इंटर कॉलेज की खुशबू को एके चतुर्वेदी स्मृति सम्मान के लिए चयनित किया गया है चयन समिति के प्रवक्ता अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि दिव्यांग छात्र खुशबू ने हाई स्कूल में 67% अंक प्राप्त किए हैं और वह 90% दिव्यांग है इस निर्धन दिव्यांग छात्रा को ₹10 हजार की सहायता राशि और स्मृति चिन्हित का प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा इसके अतिरिक्त पर्वतारोहण क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त जनपद के निवासी अभिजीत को विशेष सम्मान के साथ नवाजा जाएगा इसी तरह शोभना चतुर्वेदी स्मृति सम्मान के लिए बनी चयन समिति के सदस्य अविनाश चंद्र गुप्ता और अनिल मिश्रा ने इशिता गुप्ता पुत्री डॉक्टर आर पी गुप्ता को प्रशासनिक क्षेत्र आईपीएस में चयन पर सम्मानित करने का और प्रिया गुप्ता पुत्री घनश्याम गुप्ता को प्रांतीय स्तर पर पावर लिफ्टिंग में चयन हेतु सम्मानित करने का निर्णय लिया बैठक में अन्य लोगों के अतिरिक्त करुणा शंकर द्विवेदी, अनुराधा मिश्रा ,श्रवण मिश्रा राही ,गिरीश मिश्रा ,श्रवण दीक्षित ,जेपी श्रीवास्तव, चेतन शुक्ला और प्रेम शुक्ला मौजूद रहे।