वित्त एवं वाणिज्यिक कर, आर्थिक सांख्यिकी एवं उज्जैन के प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने आज उज्जैन जिले के बड़नगर ग्राम पंचायत में विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन किया। साथ ही जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण किया।
मंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि जिले के सभी ग्रामों में हर घर नल से जल पहुँचेगा। सरकार ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। किसी को दूर से जल नहीं लाना पड़ेगा। श्री देवड़ा विकास यात्रा के दौरान ग्राम पंचायत पलवा एवं सिजवता में मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान में हितग्राहियों को स्वीकृति-पत्र प्रदान किये।
मंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश का विकास अनवरत जारी है। उन्होंने बताया कि विकास यात्रा 25 फरवरी तक जारी रहेगी। यात्रा के दौरान गाँव-गाँव जाकर ऐसे पात्र व्यक्तियों का चिन्हित किया जायेगा जिन्हें अभी शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल है। ऐसे सभी पात्र व्यक्तितयों को योजना का लाभ दिलवाया जायेगा। विकास यात्रा में के दौरान उज्जैन सांसद जन-प्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।