केएफडब्ल्यू बैंक जर्मनी से जुड़े उच्च स्तरीय दल ने गुरुवार को इंदौर का दौरा किया। दल ने स्मार्ट मीटरिंग, बिजली वितरण, मीटर परीक्षण प्रयोगशाला आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। इस दल में प्रमुख रूप से सुश्री हिली हेनेब, श्री साकेत घोष, श्री हेमंत भटनागर आदि ने इंदौर शहर के चार फीडरों पर हुए स्मार्ट मीटरिंग कार्य को देखा। दोपहर में पोलोग्राउंड स्थित राष्ट्रीय स्तर की मीटर परीक्षण प्रयोग शाला (एनएबीएल) एनएबीएल दल ने मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर से भी चर्चा की।
श्री तोमर ने इंदौर के स्मार्ट मीटर कार्य को मप्र ही नहीं देश के अन्य राज्य एवं डिस्कॉम के लिए भी महत्वपूर्ण एवं प्रेरणादायी बताया। दल के पूछने पर प्रबंध निदेशक ने विशेष तौर पर बताया कि किस तरह स्मार्ट मीटरों से लॉस घटा है, उपभोक्ताओं की सुविधाओं में इजाफा हुआ है। रीडिंग और बिलिंग को लेकर विवाद भी खत्म हो गए हैं।