नई दिल्ली: टी-20 में डाका डालने वाले बल्लेबाजों की जरूरत होती है, सिंगल-डबल्स चुराने से काम नहीं चलता। बड़े शॉट्स लगाने वाले धुरंधरों की पूछ-परख होती है। नए टेम्पलेट के मुताबिक स्लो हो चुके विराट, रोहित और राहुल जैसे प्लेयर्स की जरूर विदाई हो गई, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ घोषित स्क्वॉड में दो नाम ऐसे हैं, जो खटकते हैं। पहले शुभमन गिल और दूसरे रुतुराज गायकवाड़। दोनों बल्लेबाज बेहद टैलेंटेड हैं। शॉट्स की तगड़ी रेंज हैं। तकनीकी रूप से स्ट्रॉन्ग हैं। भारतीय टीम का फ्यूचर भी हैं, लेकिन पहली गेंद से जाकर हिट करने का इन्टेन्ट नहीं है।
टी-20 नहीं दोनों वनडे ओपनर
टेस्ट और टी-20 के बाद शिखर धवन को वनडे टीम से भी निकाल दिया गया है। ऐसे में रोहित शर्मा के नए ओपनिंग पार्टनर की भी तलाश है। ईशान किशन ने एक बार खुद को साबित किया है। बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में तो डबल सेंचुरी ठोककर परचम लहरा दिया था। मगर शुभमन गिल और रुतुराज गायकवाड़ भी ओपनर ही हैं। दोनों ने अपने करियर का सबसे बेस्ट प्रदर्शन बतौर बतौर सलामी बल्लेबाज ही दिया है, लेकिन दोनों को सेट होने में वक्त लगता है। कुछ गेंदों के बाद ही लय पकड़ते हैं। शायद टी-20 से ज्यादा, वनडे क्रिकेट के परफेक्ट ओपनिंग विकल्प हैं।
शुभमन को टी-20 डेब्यू का इंतजार
2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ शुभमन गिल ने वनडे डेब्यू किया। मगर अबतक अपने पहले टी-20 इंटरनेशनल का इंतजार कर रहे हैं। 15 वनडे में 4 अर्धशतक और एक शतक बनाने वाले पंजाब के इस प्लेयर के पास 57.25 का बेहरीन एवरेज है। अगर आईपीएल को ही टी-20 का आंकड़ा माना जाए तो शुभमन ने 74 मैच में 32.20 की एवरेज से 1900 रन बनाए हैं। स्ट्राइक रेट 125.25 का है।