पटना। विधानमंडल का शीतकालीन सत्र समाप्त होने के बाद प्रदेश के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने समय मिलते ही अपने जन्मदिवस के अगले दिन महागठबंधन नेताओं के सम्मान में रात्रि भोज का आयोजन किया।
कई दिग्गज नेताओं ने लिया भाग
उप मुख्यमंत्री के सरकारी आवास में आयोजित रात्रि भोज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद प्रमुख लालू प्रसाद के साथ महागठबंधन के सभी सहयोगी दल के नेताओं ने भाग लिया। इनके अलावा तेज प्रताप यादव, जगदानंद सिंह, भोला यादव, चितरंजन गगन के साथ ही रामचंद्र पूर्वे, एजाज अहमद समेत दूसरे नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
9 नवंबर को था तेजस्वी का जन्मदिन
बता दें कि तेजस्वी यादव का गुरुवार (9 नवंबर) को जन्मदिवस था। अपने जन्मदिवस के मौके पर उन्होंने शुभचिंतकों और पार्टी नेताओं के बीच उपस्थित होकर 34 पाउंड का केक काटकर जन्मदिवस की खुशियां मनाई थी।
महागठबंधन के सभी विधायकों, विधानपार्षदों, सांसदों को दिया था निमंत्रण
विधानमंडल का सत्र समाप्त होने के बाद उन्होंने महागठबंधन के सभी विधायकों, विधानपार्षदों, सांसदों के साथ पार्टी नेताओं को अपने सरकारी आवास पर रात्रि भोज के लिए आमंत्रित किया था।