हमीरपुर। सुमेरपुर कस्बे के बसंत नगर मोहल्ले में नवरात्र की अष्टमी के मौके पर कन्या भोज के लिए खीर बनाते समय गैस सिलेंडर से आग लग गई। इससे एक महिला सहित करीब दस लोग बुरी तरह से झुलस गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। इस घटना से अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। दस बकरियां भी झुलसी हैं। बसंत नगर मोहल्ले के राजाराम प्रजापति के आंगन में गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे कन्या भोज के लिए खीर बनाई जा रही थी। खीर बनने के बाद भगौना उतारकर नीचे रखा गया और जैसे ही सिलेंडर से रेग्युलेटर निकाला गया वैसे ही सिलेंडर के अंदर लगी पिन टूट गई। इससे गैस फोर्स के साथ रिसने लगी। कुछ युवकों ने हिम्मत बांधकर सिलेंडर को पानी से भरे भगौने में औंधे मुंह रख दिया, लेकिन गैस आसपास के क्षेत्र में फैल गई और कुछ ही दूर जल रहे दूसरे चूल्हे के संपर्क में आने चारों तरफ आग फैल गई।अफरा-तफरी मच गई।
आग की चपेट में आकर मोहल्ले की एक महिला सहित दस लोग बुरी तरह से झुलस गए। कुछ की हालत गंभीर है। आनन- फानन में सभी झुलसे लोगों को पीएचसी लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चार एंबुलेंस में लादकर सभी को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
आग से झुलसने वालों में गृहस्वामी 60 वर्षीय राजाराम प्रजापति, उसकी पत्नी 55 वर्षीय तेजिया, 22 वर्षीय अमित, 24 वर्षीय दुर्गेश, 17 वर्षीय रोहित, 17 वर्षीय सुमित, 24 वर्षीय विनोद, 18 वर्षीय आशीष, 18 वर्षीय संदीप और 24 वर्षीय सुनील हैं। इसके अलावा राजाराम की 10 बकरियां भी झुलस गई है। आंगन में रखा सामान जल गया। मौके पर जमा हुए लोगों ने बालू डालकर गैस सिलेंडर को बुझाया। सूचना पर अस्पताल पहुंचे थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने पीड़ितों से घटना की जानकारी ली और सभी की उचित इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।