किशोरी के अपहरण के बाद तनाव, घर में हमला—तीन महिलाएं घायल
फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में बीती रात एक नाबालिग किशोरी के अपहरण और उसके बाद हुए हमले का मामला सामने आया है। यह घटना रात करीब 1:30 बजे की बताई जा रही है।
परिजनों के अनुसार, एक युवक घर में घुस आया और किशोरी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया। जब परिवार ने विरोध किया तो आरोपी पक्ष के लोगों ने घर पर हमला कर दिया। इस हमले में तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिनमें एक पांच साल की बच्ची भी शामिल है। पुलिस ने आरोपी जय सिंह (20 वर्ष) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी अमित सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में युवक और किशोरी के बीच प्रेम संबंध की बात सामने आई है। किशोरी का कहना है कि प्रेमी की पिटाई के बाद वह स्वेच्छा से उसके साथ गई थी। बजरंग दल भिटौरा के संयोजक नरेंद्र ने इस मामले में पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि आरोपी का आपराधिक इतिहास है और पुलिस ने मूल प्रार्थना पत्र में बदलाव किया ।





