कराची: कराची के शाहराह फैसल पर नर्सरी स्टॉप के पास एक 16 मंजिला इमारत में शनिवार की रात आग लग गई। इस घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक आग पोर्टवे ट्रेड सेंटर में लगी, जिसमें कई कार्यालय हैं और एक पेट्रोल पंप के ठीक बगल में स्थित है। देखते ही देखते यह पूरी बिल्डिंग आग की लपटों से घिर गई। आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड की 12 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। इसके बावजूद पानी की कमी को पूरा करने के लिए दो टैंकर अतिरिक्त भेजे गए।
पेट्रोल पंप को बंद किया गया
फ्रायर ब्रिगेड चीफ ने कहा कि अंदर जाने का प्रयास जारी है। आग के कारण कितना हिस्सा बर्बाद हुआ है, इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं हो सकी है। घटना के दौरान पुलिस और रेंजर की टीम भी मौजूद रही। आग और न बढ़े इसलिए बिल्डिंग के पास मौजूद एक पेट्रोल पंप को बंद कर दिया गया। स्थानीय मीडिया ने कहा कि यह घटना दिखाती है कि पाकिस्तान में आग से सुरक्षा के लिए इंतजामों की सख्त जरूरत है। खास तौर पर ऐसी बिल्डिंगों में जिनकी ऊंचाई ज्यादा है।
आग से सुरक्षा के इंतजाम की मांग
रिपोर्ट्स के मुताबिक कराची की इस बिल्डिंग से पहले लाहौर और इस्लामाबाद में भी आग लग चुकी है। जियो न्यूज ने कहा कि सरकार को देश की सभी बहुमंजिला इमारतों में आग से सुरक्षा के इंतजाम करने चाहिए। सरकार को सुनिश्चित करना चाहिए कि इन ऊंची बिल्डिंग्स में स्प्रिंकलर सिस्टम, फायर अलार्म और इमरजेंसी एग्जिट हो। कराची में आग लगने की घटना से किसी की मौत नहीं हुई है।