इंडियन क्रिकेट टीम की सिलेक्शन प्रोसेस पर अब राजनेता भी सवाल उठा रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में एक बार फिर संजू सैमसन को टीम में जगह नहीं मिली। मैच शुरू होते ही कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इस पर सवाल उठाया। उन्होंने ट्वीट में संजू को बेंच पर बिठाए जाने का कारण पूछा है।
दिसंबर में होने वाले बांग्लादेश दौरे के लिए भी शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को भारतीय टीम में नहीं चुना गया। पंत को इस टीम में जगह दी गई है। इसके बाद सोशल मीडिया पर ’कास्टिस्ट BCCI’ यानी ‘जातिवादी BCCI’ ट्रेंड करने लगा था।
पंत अच्छा खिलाड़ी, जिसकी फॉर्म खराब- थरूर
शशि
थरूर ने लिखा, "वीवीएस लक्ष्मण कह रहे हैं- पंत 4 नंबर पर अच्छा खेल रहा
है इसलिए उन्हें सपोर्ट करना जरूरी है। वह अच्छा खिलाड़ी है, जो खराब फार्म
में है। पंत पिछली 11 में से 10 पारियों में फेल रहा है। सैमसन का
एकदिवसीय मैचों में एवरेज 66 है, उन्होंने अपने पिछले सभी 5 मैचों में रन
बनाए हैं लेकिन बेंच पर हैं। पता लगाओ क्यों।"
पंत के आउट होने के बाद शशि थरूर ने एक और ट्वीट किया और लिखा- पंत का एक बार फिर फेल हो गए, जिन्हें व्हाइट बॉल क्रिकेट से एक ब्रेक की सख्त जरूरत है। संजू सैमसन से एक और मौका छिन गया। अब उन्हें IPL का वेट करना होगा ये दिखाने के लिए कि वे भारत के लिए एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं।