सड़क चौड़ी होने से जनता को आवागमन सुविधा सहित क्षेत्र का होगा विकास.
सोनभद्र.
उत्तर प्रदेश को छत्तीसगढ़ से जोड़ने वाला संपर्क मार्ग का चौड़ीकरण होने का रास्ता साफ हो गया है. करीब 54.10 करोड रुपए की लागत से सोनभद्र जिले के बभनी ब्लाक अंतर्गत असन हर से बनवासी सेवा आश्रम होते हुए छत्तीसगढ़ बॉर्डर तक सड़क चौड़ी होनी है. शासन से बजट भी मिल गया है. कार्यवाही संस्था पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड की तरफ से सड़क चौड़ी करण को लेकर कवायद शुरू हो गई है. जल्द ही निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद है. लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड के अवर अभियंता जितेंद्र तिवारी के मुताबिक एमएमबीसीबी मार्ग (एमडीआर) के किमी 39 से असनहर वनवासी सेवा आश्रम होते हुए छत्तीसगढ़ बॉर्डर तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य होना है. इस सड़क की कुल लंबाई करीब 14.25 किलोमीटर है. मौजूदा समय में सड़क की चौड़ाई तीन मीटर है. ऐसे में छत्तीसगढ़ के साथ ही सोनभद्र जनपद के लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इस सड़क पर वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए चौड़ीकरण का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया था. शासन स्तर से सड़क की चौड़ीकरण के लिए बजट उपलब्ध करा दिया गया है. बीते दिनों मुख्यमंत्री के हाथों सड़क चौड़ीकरण कार्य का शिलान्यास भी कर दिया गया. अवर अभियंता के अनुसार, 14.25 किमी लंबे इस सड़क को 5.50 मीटर तक चौड़ा किया जाएगा. चौड़ीकरण कार्य पर 54.10 करोड़ रुपए खर्च होंगे. टेंडर करा ते हुए जल्द ही निर्माण कार्य पूरा कर दिया जाएगा. क्षेत्र के लोगों की माने तो सड़क चौड़ी होने से दोनों राज्य के लोगों को आवागमन में सुविधा तो होगी ही, इससे क्षेत्र का विकास भी होगा. बभनी ब्लाक अंतर्गत असनहर से बनवासी सेवा आश्रम होते हुए छत्तीसगढ़ बॉर्डर तक अन्य जिला मार्ग को चौड़ा करने की मांग लंबे समय से उठ रही थी. क्षेत्रीय लोगों की मांग को गंभीरता से लेते हुए तथा आवागमन में आ रही परेशानियों के मद्देनजर कार्यदायी संस्था पी डब्ल्यूडी निर्माण खंड की तरफ से प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया था. इस सड़क को चौड़ी करण होने से लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.