जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के सभागार में लेखपालों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा किया गया जागरूक
फतेहपुर, आज 05 मार्च को दो जनपदों के लेखपालों का डीआईओएस कार्यालय सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद न्यायालय फतेहपुर के द्वारा शिविर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जहां कार्यक्रम का नेतृत्व छत्रपाल गुप्ता लेखपाल संघ मंत्री जी कर रहे थे तो वहीं कार्यक्रम का संचालन जनपद न्यायालय से अनीत कुमार अग्रहरि जी ने अपने कुशल संबोधन से किया। जिसमें जनपद न्यायालय से जनपद न्यायाधीश के प्रतिनिधि के रूप में चीफ डिफेंस काउंसिल अमित तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वहीं प्रशिक्षण ले रहे लेखपालों को आगामी 08 मार्च को होने वाले लोक अदालत के बारे में बताया गया जिसमें असिस्टेंट डिफेंस काउंसिल अशोक मिश्रा और जनपद न्यायालय से उमेश सिंह भदौरिया जी के द्वारा विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि लोक अदालत में सुलह समझौता एवं संस्वीकृति के आधार पर आपराधिक शमनीय वाद,भूमि अधिग्रहण वाद,राजस्व वाद अन्य तमाम जानकारी लेखपालों को दी गई। वहीं जनपद फतेहपुर और कौशांबी के नवनियुक्त लेखपालो ने जागरूकता शिविर में प्रतिभाग किया।जहां अपर्णा श्रीवास्तव कौशांबी से योगेंद्र तिवारी फतेहपुर से अंकुर त्रिपाठी बिंदकी से विवेक कुमार खागा से ये लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए।जहां इस अवसर पर समस्त लेखपाल उपस्थित रहे।





