बलिया : नरही इलाके के नरायनपुर में शराब दुकान के पास नववर्ष के पहले दिन ही दो लोगों की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने शुक्रवार को मुठभेड़ में मुख्य आरोपी शिवम राय को गिरफ्तार कर लिया. यह मुठभेड़ बघौना गांव के पास हुई. पुलिस ने उसके पैर में गोली मारी. घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बल मर्डर के बाद मृतक प्रशांत और गोलू वर्मा के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर घटना के दिन ही एनएच 31 पर शव रखकर जाम लगा दिया. जोरदार प्रदर्शन भी किया था. इसके विरोध में दूसरे दिन व्यापारियों ने भी अपना दुकान बंद कर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी. मृतक प्रशांत गुप्ता और गोलू वर्मा का शव पोस्टमार्टम होने के बाद गांव पहुंचा तब भी ग्रामीणों ने हंगामा किया था. मुआवजा देने की मांग की थी. अपर जिलाधिकारी ने परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वसन दिया था.
वहीं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने भी नामजाद आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया था. इसके बाद परिजनो ने दोनों शवों का अंतिम संस्कार कर दिया. उसके बाद पुलिस ने आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए कई ठिकानों पर छापेमारी की. इसके बाद नरही थाना क्षेत्र के बघौता गांव के पास पुलिस ने मुख्य आरोपी शिवम राय को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. उसके पैर में गोली लगी है.