बरेली। रजऊ पुलिस चौकी से सौ मीटर दूरी पर महिला शिक्षक से बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े लूटपाट की। पीछे से आ धमके बदमाशों ने शिक्षक की गले में पहनी सोने की चेन व मोबाइल लूट लिया फिर भाग खड़े हुए। लूट के बाद भागते हुए शिक्षक इनवर्टिस यूनिवर्सिटी पहुंची। परिचित शिक्षक के मोबाइल से कंट्रोल रूम को घटना की सूचना दी।
सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों की करतूत कैद हो गई है। आरोपित बिना नंबर प्लेट की बाइक से थे। गाड़ी की स्पीड बेहद तेज थी जिससे आरोपितों को चेहरा धुंधला आया है। नवाबगंज के ज्योरा मकदरपुर निवासी सुनैना सक्सेना एमएससी-बीएड हैं। वह कोचिंग में पढ़ाती हैं।
गले में पहनी चेन व मोबाइल लूट लिया
बिथरी चैनपुर पुलिस को दिये गए शिकायती पत्र में उन्होंने बताया कि बुधवार दोपहर ढाई बजे वह महाराजा अग्रसेन से इनवर्टिस यूनिवर्सिटी की ओर पैदल जा रही थी। रजऊ चौकी से सौ मीटर दूरी पर पहुंची ही थी कि पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आ धमके और गले में पहनी चेन व मोबाइल लूट लिया।
लूट के बाद बदमाश धक्का मारकर भाग खड़े हुए। शिक्षक भागते हुए यूनिवर्सिटी पहुंची, पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर घटना की जानकारी दी जिससे खलबली मच गई। फोन के संदर्भ में शिक्षक ने पुलिस को बताया कि उसमें महत्वपूर्ण डाटा है जिसका प्रयोग आरोपित आपराधिक घटनाओं एवं आतंकी गतिविधि में कर सकते हैं।
जल्द ही पूरी घटना का राजफाश किया जाएगा
दिनदहाड़े लूट की घटना से बिथरी पुलिस सक्रिय हुई। सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई तो पूरी घटना कैद दिखी लेकिन, बदमाशों को चेहरा अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। इंस्पेक्टर बिथरी चैनपुर संजय कुमार तोमर ने बताया कि बदमाशों के सुराग में पुलिस जुटी है। जल्द ही पूरी घटना का राजफाश किया जाएगा।