आरा । बिहार के भोजपुर जिले में दुर्गा पूजा के दौरान सभी बड़े चौक चौराहा और बाजारों पर 229 मजिस्ट्रेट समेत हजारों पुलिस बलों को तैनात किया गया है।
पूजा के दौरान किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो, इसे लेकर 10 ड्रोन से निगरानी की जाएगी। इसके लिए सभी अनुमंडल पदाधिकारी को विशेष निर्देश दिया गया है।
नागरी प्रचारिणी सभागार में शुक्रवार को आयोजित संयुक्त ब्रीफिंग के दौरान डीएम राजकुमार और एसपी प्रमोद कुमार ने सभी मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी को असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने के साथ अफवाह फैलाने वालों पर तुरंत कार्रवाई करने का कड़ा निर्देश दिया है।
100 संवेदनशील गांवों पर पैनी नजर
ब्रीफिंग के मुताबिक, जिले के 100 गांव और स्थान को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है जहां विशेष चौकसी करने को कहा गया है। सप्तमी के दिन पट खुलने के साथ 25 अक्टूबर तक सभी को विशेष सतर्कता रखने का निर्देश दिया गया है।
लापरवाही बरतने होगी कड़ी कार्रवाई
पूजा को लेकर ड्यूटी में किसी भी प्रकार की कोताही करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है। प्रशासन के बीच आपसी समन्वय बनाने को जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जिसमें 8-8 घंटे की तीन शिफ्ट में ड्यूटी निर्धारित की गई है।
दूसरी तरफ सभी पूजा समितियां को भी बिजली, पानी, समेत अन्य बंदोबस्त स्वयं करने को कहा गया है। संयुक्त ब्रीफिंग में डीडीसी, एडीएम, आरा सदर एसडीओ समेत सभी वरीय पदाधिकारी और पुलिस अफसर मौजूद थे।
सुरक्षा की चाक चौबंध व्यवस्था
जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करते हुए आरा अनुमंडल क्षेत्र में 63 विशेष मजिस्ट्रेट की तैनाती किए जाने के साथ चार पैदल गश्ती दल, पांच वाहन गश्ती दल और 34 सभी थानों में सुरक्षित मजिस्ट्रेट के साथ 109 ग्रामीण क्षेत्रों में मजिस्ट्रेट के साथ-साथ नौ विसर्जन वाले खतरनाक स्थान पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। इसी के साथ 15 सुरक्षित मजिस्ट्रेट भी रखे गए है।
यहां तैनात किए गए विसर्जन मजिस्ट्रेट
जिले के नौ बड़े विसर्जन वाले घाटों पर पहली बार मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। इनमें आरा शहर के गंगी पुल पर दो, कोईलवर में एक, उदवंतनगर में असनी दो, सहार तथा संदेश में एक-एक स्थान शामिल हैं।