हड्डी रोग चिकित्सा के क्षेत्र में जनपद का सबसे बड़ा आयोजन आज
नया इतिहास रचने की तैयारी, जुटेंगे देश भर के महान अस्थिरोग विशेषज्ञ
ललितपुर ऑर्थोकॉन-2025 की तैयारी बैठक सम्पन्न
ललितपुर। जनपद में पहली बार अस्थिरोग विशेषज्ञों का संगम ललितपुर ऑर्थोकॉन-2025 के नाम से होने जा रहा है। जिसमें देश भर के महान अस्थिरोग विशेषज्ञ अपनी विशेष शोधों को उजागर करेंगे। झांसी रोड स्थित एक होटल में रविवार 23 फरवरी को आयोजित होने वाली ललितपुर ऑर्थोपेडिक क्लब कॉन्फेंस-2025 में उत्तरप्रदेश ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव के अलावा आगामी अध्यक्ष के आने की भी स्वीकृति मिल चुकी है। इसका आयोजन ललितपुर ऑर्थोपेडिक क्लब के द्वारा किया जा रहा है। इसमें नयी चिकित्सा पद्वतियों और नवाचारों को शामिल किया जायेगा। ललितपुर ऑर्थोपेडिक क्ल्ब के सचिव डा.आकाश खैरा ने बताया कि इस महान कान्फेंस में यूपी ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन अध्यक्ष डा.पीयूष मिश्रा, निर्वाचित अध्यक्ष डा.सन्तोष सिंह, सचिव डा.अमित जायसवाल भी अपना उद्बोदन देंगे। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डा.द्विजेन्द्र नाथ की गरिमामय उपस्थिति रहेगी। शाम 6 बजे शुभारंभ के बाद पहला सम्बोधन ललितपुर ऑर्थोपेडिक क्लब के अध्यक्ष डा.ए.के.दिवाकर का होगा, वे आयोजन की थीम ब्रेकिंग बैरियर्स- द फ्यूचर ऑफ ऑर्थोपेडिक्स एण्ड मल्टी स्पेशल्टी केयर यानी निर्बाध अस्थिरोग चिकित्सा का भविष्य और विशेषज्ञ देखभाल के बारे में बतायेंगे। खास बात यह है कि हड्डी के ट्यूमर से सम्बन्धि चिकित्सा के क्षेत्र में अग्रणी डा.उत्कर्ष पाल गवालियर नयी अध्यावधिक जानकारियां साझा करेंगे, जिससे ललितपुर में इस चिकित्सा पर विशेष जागरूकता आयेगी। इस सेमिनार की चर्चा से हड्डी रोग चिकित्सा के क्षेत्र में नये आयाम खुलेंगे, जिनसे ललितपुर के मरीजों का भविष्य सुरक्षित हो सकेगा। इस आयोजन के सहयोगियों में मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डा.द्विजेन्द नाथ, जिला इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं धन्वन्तरि कल्याण समिति के अध्यक्ष डा.राजकुमार जैन, झांसी ऑर्थोपेडिक क्लब अध्यक्ष डा.संजय त्रिपाठी और नीमा अध्यक्ष डा.एसपी पाठक को सम्मानित किया जायेगा। ललितपुर के दिवंगत प्रख्यात अस्थिरोग विशेषज्ञ डा.निर्मलचंद जैन एवं आयुर्वेद चिकित्सक डा.रजनीश समैया को मरणोपरान्त उनके विशिष्ट योगदान को याद करते हुये उनके परिजनों को भी सम्मानित किया जायेगा। आयोजन के विशेष वक्तव्यों में डा.पारस गुप्ता और डा.सौरभ साहू विशिष्ट जानकारियां साझा करेंगे। इस सेमिनार में आईएमए सचिव डा.विकास जैन, झांसी ऑर्थोपेडिक क्लब के सचिव डा.मयंक बंसल, इंडियन डेण्टल एसोसिएशन अध्यक्ष डा.संजीव कडंकी, क्लब के उपाध्यक्ष डा.एमसी गुप्ता, मेडिकल कॉलेज एचओडी डा.महेश नवद्या एवं सदस्यगण डा.के.के.मिश्रा, डा.मनोज वर्मा, डा.शुभम असाठी, डा.निर्भय निरंजन, डा.पीयूष जैन, डा.पलाश सिंघई, डा.चेतन वी.शिंदे, डा.नितिन जैन और श्रीआनंदपुर ट्रस्ट के डा.अभिषेक कोठारी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। इस सेमिनार में मध्यप्रदेश के जिला टीकमगढ़ के डा.दीपक ओझा और जगदीश प्रजापति तथा बीना के डा.प्रियंक अग्रवाल भी शिरकत करेंगे। इस आयोजन में ललितपुर जनपद के सभी चिकित्सा विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है। सेमिनार के बाद सहभोज का भी आयोजन होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये तैयारी बैठक में क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे।





