नई दिल्ली: साल 2007 का वनडे विश्व कप क्रिकेट इतिहास में काले अध्याय की तरह है। वेस्टइंडीज में आयोजित इस विश्व कप में कई ऐसी घटनाएं जिसे याद कर रूह कांप जाती है। एक तरफ भारतीय टीम बांग्लादेश से हार कर ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई थी जिसके बाद पूरे देश में सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सहवाग जैसे खिलाड़ियों के पुतले जलाए गए। उनके घरों पर पत्थरबाजियां हुईं। इसी बीच खबर आती है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच बॉब वूल्मर की मौत हो गई।
क्रिकेट के मैदान पर भारत और पाकिस्तान की टीम 2007 में एक दूसरे से टकराते, इससे पहले ही उनका खेल खराब हो गया। 17 मार्च को भारत बांग्लादेश से हारकर टूर्नामेंट से बाहर गया और पाकिस्तान को आयरलैंड ने हरा दिया। इसके अलगे ही दिन कोच की मौत ने सनसनी मचा दी।
नहीं पता चल पाया मौत का कारण
शुरुआती जांच में जमैका पुलिस ने बॉब वूल्मर की मौत को हार्ट अटैक बताया। हालांकि जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो यह बात निकलकर सामने आई कि उनकी हत्या की गई है। उनकी मौत गला दबाने से हुई। लंबे समय तक इसकी जांच पड़ताल की गई। पाकिस्तानी क्रिकेटरों से पूछताछ की गई लेकिन कोई ठोस सबूत नहीं मिला।
2004 में बने थे पाकिस्तान का कोच
बॉब वूल्मर को साल 2004 में पाकिस्तान का कोच बनाया गया। वूल्मर की कोचिंग में टीम ने अभी अच्छा करना शुरू ही किया था कि विश्व कप के प्रदर्शन ने उन्हें हताश कर दिया। पाकिस्तान क्रिकेट फैंस के लिए भी एक झटका था क्योंकि विश्व कप के लीग स्टेज बाहर होने के बाद उनकी उम्मीदों को झटका लगा था।