कानपुर। आज 27 सितंबर दिन शुक्रवार को दामोदर नगर स्थित गोपाल आश्रम में अंग्रेजी हुकूमत के नाक में दम कर तेज की थी आजादी लड़ाई में सर्विस न्योछावर करने वाले वीर योद्धा भगत सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर मूकबधिर बच्चों द्वारा भावविभोर कार्यक्रम के साथ पुष्पांजलि अर्पित कर अवतरण दिवस मनाया गया गोपाल आश्रम दामोदर नगर में संचालित मूक बधिर व विकलांग बच्चों की शिक्षा दीक्षा के कार्य के साथ-साथ संस्कृतिक व नृत्य के साथ-साथ बच्चों को हर आधुनिक टेक्नोलॉजी का विज्ञान दिया जाता है इस अवसर पर बच्चों ने मां शारदा की वंदना की प्रस्तुति करते हुए राष्ट्रगान गाकर शहीदे आजम भगत सिंह का जन्मदिवस मनाया। इस उपलक्ष में आए हुए क्षेत्रीय सम्मानित नागरिक गणों ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए युवाओं को देश भक्ति की क्रांति में भगत सिंह के योगदान का बखान करते हुए देशभक्ति की अलख जागृत किया एवं आने वाली भविष्य में देश की दिशा व दशा दोनों को ठीक करने की बता युवाओं को बताई, वही वक्ताओं ने शेरो शायरी के साथ देश के लाल को याद करते हुए भव्य रूप से श्रद्धांजलि अर्पित की गई कार्यक्रम में मुख्य रूप से पहुंचे पूर्व विधायक आदित्य पांडे,फतेह बहादुर सिंह गिल, राजेश तिवारी डा आर के शुक्ला,अजय त्रिपाठी, मुनेंद्र कुमार तिवारी आजाद राष्ट्रीय अध्यक्ष, व्यापार मंडल राजू दुबे, कैप्टन राजेश सिंह, देवेश सिंह उर्फ गुड्डू, रामकुमार सिंह, सुरेश मिश्रा,मुकेश तिवारी,आर के तिवारी, देवेंद्र शुक्ला एडवोकेट, ललिता त्रिपाठी एवं उनकी समस्त सहायक महिला अध्यापिकाएं उपस्थित रही । वही कार्यक्रम में विनय प्रकाश मिश्रा कानपुर ब्यूरो चीफ एवं इंडियन एक्टिव जर्नलिस्ट एसोसिएशन के उत्तर प्रदेश संगठन मंत्री को भगत सिंह की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया, पत्रकार अभिषेक तिवारी,इंद्रेश सविता मुख्य रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम के बाद बच्चों को मुंह मीठा करा कर भगत सिंह का जन्मोत्सव का कार्यक्रम समाप्त किया गया।