वृंदावन। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की मौजूदगी के बावजूद शातिर अपराधी ने मंदिर में दर्शन करते श्रद्धालु की जेब पर हाथ साफ कर दिया। श्रद्धालु ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कार्रवाई की है।
यह है पूरा मामला
ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में रविवार की सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पहुंचने से करीब तीन घंटे पहले जब मंदिर में भारी पुलिस फोर्स तैनात था। उसी बीच अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी क्षेत्र के न्यू राजेंद्र नगर निवासी अजित कुमार सारस्वत मंदिर में दर्शन कर रहे थे। दर्शन के दौरान सारस्वत की जेब से एक किशोर ने हाथ डालकर 1050 रुपए व मतदाता पहचान पत्र चोरी कर लिया।
जेब में कुछ हलचल होने का एहसास होते ही श्रद्धालु ने जब नजर डाली तो शातिर जेब से हाथ निकाल रहा था। रंगे हाथ श्रद्धालु ने आरोपी को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
मुकदमा दर्ज कर की जा रही कार्रवाई
श्रद्धालु की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी थाना कोसीकलां के रामनगर कॉलोनी निवासी किशोर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है। कोतवाली प्रभारी आनंद कुमार शाही ने बताया एक श्रद्धालु ने जेब से रुपए चोरी करते हुए किशोर को पकड़ लिया। उसकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।