कानपुर: जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने पत्नी का गला काटा और फिर जिंदा न बच सके, इसके लिए उसे छत से नीचे फेंक दिया। फिलहाल घटना के बाद पुलिस और फॉरेंसिक विभाग की टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। वहीं पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है। मृतक महिला के परिजनों की तरफ से पुलिस को तहरीर दी जा रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि तहरीर प्राप्त होने के बाद मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।




निर्मम तरीके से की हत्या
दरअसल, पूरा मामला चौबेपुर थाना क्षेत्र का बताय जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पति रामू शराब का लती था। वह अक्सर शराब के नशे में घर आकर अपनी पत्नी से झगड़ा करता था और नशे की हालत में मारपीट करता था। आस-पास के लोगों ने बताया कि कल रात को भी रामू ने अपनी पत्नी के साथ बड़ी बेरहमी के साथ मारपीट की थी। इसके बाद उसने ईंट से कुचलकर पत्नी की हत्या कर दी। इतना ही नहीं आरोपी रामू ने पत्नी की ईंट से कूंच कर हत्या करने के बाद उसका गला भी काट दिया ताकि वह जिंदा न बच पाए और फिर उसे छत से नीचे फेंक दिया।
पुलिस ने पति को हिरासत में लिया
वहीं स्थानीय लोगों ने जब महिला का लहूलुहान हालत में शव देखा तो इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने ही पुलिस को इसकी सूचना दी। वहीं घटना के बारे में सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। एडीसीपी पश्चिम ने घटना की जानकारी देते हुए फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम को भी बुलाया और घटना के साक्ष्य संकलन का आदेश दिया। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं पुलिस ने आरोपी पति को भी हिरासत में ले लिया है। एडीसीपी पश्चिम विजयेंद्र द्विवेदी ने बताया कि फिलहाल मृतक महिला की मां के द्वारा तहरीर दी जा रही है। तहरीर प्राप्त होने के बाद मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल घटना की जांच की जा रही है।
