पीडि़त ने लगाया 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप
ललितपुर। शहर के मोहल्ला सरदारपुरा निवासी अरिहन्त जैन पुत्र बाहुबली कुमार जैन ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपनी ग्राम महर्रा स्थित जमीन पर अस्थाई बाउण्ड्री का निर्माण करा रहा है। अरिहन्त ने बताया कि उक्त जमीन सम्बन्धित पूर्ण दस्तावेज उसके पास उपलब्ध हैं। बताया कि उसकी जमीन की पूरी हदबंदी हो चुकी है, जो कि पुष्ट भी हो गयी है। यह भी बताया कि पत्थर गडडी हो चुकी है। जिसके आदेश की प्रति उसके पास व विपक्षी के पास भी है। बताया कि उसके द्वारा उप जिलाधिकारी से अस्थाई बाउण्ड्री निर्माण को लेकर आदेश कराने के उपरान्त जैसे ही मौके पर अस्थाई बाउण्ड्री निर्माण का कार्य शुरू किया तभी विपक्षी अपने अन्य साथियों को लेकर मौके पर आ पहुंचा और उसके साथ- साथ मजदूरों से भी मारपीट करने लगा। पीडि़त ने आरोप लगाया कि विपक्षी द्वारा अस्थाई बाउण्ड्री निर्माण कराने के एवज में 50 हजार रुपयों की अवैध मांग की गयी है। रुपये न देने पर विपक्षी द्वारा उसे बार-बार प्रताडि़त किया जा रहा है। पीडि़त ने बताया कि पूर्व में भी उक्त व्यक्ति द्वारा मारपीट की गयी थी, जिसका मामला भी चल रहा है। पीडि़त ने कोतवाली पुलिस से मामले की जांच करायी जाकर विपक्षी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग उठायी है।