चर्चा आज की
सीतापुर के खैराबाद क्षेत्र में एक युवक के साथ दबंगों द्वारा मारपीट कर जहर पिलाने का मामला सामने आया है। घटना बुढानापुर गांव की है।




पीड़ित के भाई ने बताया कि गांव का रहने वाला नरेश उसके भाई को बुलाकर ले गया। नरेश और उसके साथियों ने पहले युवक की पिटाई की। इसके बाद उसे जबरन जहरीला पदार्थ पिला दिया।
युवक की तबीयत बिगड़ने पर उसे पहले नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां उसका इलाज चल रहा है।
पीड़ित के परिवार ने कोतवाली देहात के थानाध्यक्ष विनय गौतम से शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि पीड़ित के होश में आने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी। उसके बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
