*दबंगों ने घर का दरवाजा तोड़कर युवक से की मारपीट हालत गंभीर*
*खबर लिखने पर बौखलाये संगठन के कुछ कार्यकर्ताओं ने फोन के माध्यम से पत्रकार को दी धमकी*
आगरा /नुनहाई शनिवार की रात करीब 10:00 बजे गगन और उसके कुछ अन्य साथी नुनहाई स्थित मोहन के घर पहुंचे जहां पर उन पत्नियों में थोड़ा आपस में कहां सुनी हो रही थी जब मोहन की पत्नी पड़ोस में ही अपने मम्मी के पास चली गई उसके बाद गगन और उसके अज्ञात अन्य साथियों ने मोहन के घर में जान से मारने की नियत से धाबा बोल दिया और घर में रखे सामान की तोड़फोड़ कर दी मोहन पर 5 से 6 लोगों ने जोरदार मार लगा दी जिसमें मोहन बुरी तरह से घायल हो गया और गंभीर चोटे आई
पड़ोस में ही मोहन की सासू मां को पता चला मोहल्ले में शोर कैसे हो रहा है तो देख के वहां पर मोहन घायल अवस्था में पड़ा हुआ है
फिर इसकी की जानकारी जो डायल 112 पर दी और नियर बाई चौकी थाने चले गए पुलिस ने पीड़ित को मेडिकल कराने हेतु उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और मुकदमा दर्ज कर लिया है अभी तक इस मामले में एक को जेल भेज दिया है गगन और उसके अन्य साथी फरार हैं मगर पीड़ित का कहना है गगन मोहल्ले में भय का माहौल बना रहा है जिससे पीड़ित सदमे में है और पीड़ित का अस्पताल में इलाज चल रहा है
मगर गगन जो अपने आप को बजरंग दल का कार्यकर्ता बताता है इसकी आड़ में गलत कामों को अंजाम देता है जबकि बजरंग दल की वरिष्ठ कार्यकर्ता अनिल शर्मा से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि गगन कि गलत गतिविधियों को देखते हुए गगन को 1 साल पहले ही संगठन से बाहर कर दिया है मगर अब यह कहीं पर भी संगठन की आड़ में कुछ गलत करता है तो इस पर संगठन की तरफ से कार्रवाई की जाएगी





