बुजुर्ग की अस्मिता पर दरिंदगी की चोट, दबंगों ने निर्वस्त्र कर पीटा, मुंह पर किया पेशाब
कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, कार्रवाई के आदेश
यूपी के फतेहपुर में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। एक 65 वर्षीय दलित बुजुर्ग के साथ जो हुआ, उसने मानवता को झकझोर कर रख दिया। मामला असोथर थाना क्षेत्र के रमसोलेपुर मजरे रामनगर कौहन गांव का है।बताया जा रहा है कि कुछ दबंगों ने बुजुर्ग को न सिर्फ बेरहमी से पीटा, बल्कि निर्वस्त्र कर उसकी इज्जत को भी रौंद डाला। सबसे घिनौनी बात यह है कि आरोपियों ने बुजुर्ग के मुंह पर पेशाब कर उसे अपमानित किया और जान से मारने की कोशिश किया। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर 2 महिलाओं समेत 13 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है।असोथर थाना क्षेत्र के रमसोलेपुर मजरे रामनगर कौहन में गरीब मजदूर बुजुर्ग धांधू के लिए 24 दिसंबर की शाम किसी बुरे सपने से कम नहीं थी। खेतों में दिनभर काम कर जब वह वापस अपने घर लौट रहा था।
तभी पहले से घात लगाए बैठे गांव के ही भगवानदीन, रामदीन, रामरूप, ओमप्रकाश, शिवकुमार और अर्जुन ने घेर लिया। जातिसूचक गालियां दी और लाठी डंडों से बेरहमी से हमला कर दिया। बुजुर्ग लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा, लेकिन इन दरिंदो को उस पर जरा सी भी दया नहीं आई।
*इंसाफ मांगने गया तो और भी बड़ा जुल्म हुआ*
गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग हिम्मत जुटाकर अपने गांव के तीन लोगों लालता प्रसाद दुबे, देवमणि व श्रीपाल को साथ लेकर आरोपियों के घर शिकायत करने गया, लेकिन वहां जो हुआ वह क्रूरता की सारी हदें पार कर गया। घर में मौजूद राजकरन, करन, राजू, राजेश की पत्नी रेखा और ननकवा की पत्नी बिंदी ने उसे देखते ही ललकारा और कहा *”इसे जिंदा मत छोड़नातभी राजेश और राकेश ने बुजुर्ग को पकड़कर उसके कपड़े फाड़ दिए, निर्वस्त्र कर दिया और फिर उसकी बेबसी का मजाक उड़ाया। इसके बाद आरोपियों ने उसके कपड़ों पर आग लगा दिया। लेकिन सबसे ज्यादा शर्मनाक हरकत तब हुई जब उन्होंने बुजुर्ग के मुंह पर पेशाब कर दिया।
*गला घोंटकर मारने की कोशिश, ग्रामीणों ने बचाई जान*
बताया जा रहा है कि इस दौरान दबंगों ने बुजुर्ग का गला दबाकर उसे मारने की कोशिश भी की, लेकिन तभी गांव के कुछ लोग मौके पर आ पहुंचे, जिनकी वजह से बुजुर्ग की जान बच पाई।
घटना के बाद भी जब पीड़ित ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई, तो उसे सिर्फ निराशा ही हाथ लगी। लेकिन जब मामला एससी- एसटी कोर्ट तक पहुंचा, तो पुलिस को मजबूरन भगवानदीन, रामदीन, रामरूप, ओमप्रकाश, शिवकुमार, अर्जुन, राजकरन, करन, राजू, राजेश, राकेश सहित रेखा और बिंदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करना पड़ा। उपरोक्त अभियुक्तों में से 8 नफर मुकदमा नंबर 198/24 में गंभीर धाराओं में पहले से शामिल है, जिसमें सभी आरोपी फरार चल रहे हैं।
थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मौर्य ने बताया कि सभी दोषियों के खिलाफ एससी- एसटी सहित सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।





