भाई ने दो के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
हमीरपुर ब्यूरो :–
गुरुवार को देर रात सुमेरपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत जलाला में नशे में धुत दो युवकों को फायरिंग करने से मना करना महंगा पड़ गया। युवकों ने मना करने वाले एक किसान को अवैध असलहे से गोली मार दी। गांव में दबदबा कायम करने के लिए ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग कर रहे थे। किसान को गंभीर हालत में रात में ही सदर अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उसे कानपुर रेफर किया गया है। घायल के भाई ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिससे आरोपी गांव से फरार हो गए।
जलाला निवासी प्रेमकुमार कुशवाहा ने मुकदमा दर्ज करा करते हुए बताया कि उसका बड़ा भाई रामकुमार कुशवाहा(52) खेती किसानी का कार्य करता है। गुरुवार की रात करीब 9:00 बजे दीपदान करने के उपरांत गांव निवासी दिनेश कुशवाहा की दुकान सामान लेने जा रहा था। तभी रास्ते में गांव निवासी प्रदीप सिंह उर्फ तउवा एवं रामकुमार वर्मा दबदबा कायम करने के लिए हवाई फायरिंग कर रहे थे। इस पर किसान ने फायरिंग करने से मना किया। जिससे गुस्साएं प्रदीप व रामकुमार वर्मा ने गाली गलौज करने लगे। इसी बीच प्रदीप सिंह ने तमंचे से भाई रामकुमार को गोली मार दी। जो किसान बाएं पैर में लगी है। पुलिस ने भाई की तहरीर पर दोनों के खिलाफ जान से मारने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज होते ही दोनों आरोपी गांव से फरार हो गए हैं। घायल का उपचार हैलट कानपुर में चल रहा है। भाई ने बताया कि उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।