दिल्ली से लेह जाने वाले यात्रियों के लिए हिमाचल पथ परिवहन की तरफ से बस सेवा जून में शुरू की गई थी, जो अब बंद कर दी गई है. इसे 10 जून को शुरू किया गया था, जो कि तीन महीने तक पर्यटकों की यात्रा को सुगम और सुंदर बनाने के बाद अब खराब मौसम के कारण बंद कर दी गई है. ये एसआरटीसी की तरफ से केलांग डिपो थी, जो पर्यटकों को मनाली-लेह के रास्तों पर चलाई जा रही थी. इस सुविधा के जरिए पर्यटकों को काफी सुविधा मिल रही थी.
एसआरटीसी की तरफ से आधिकारिक तौर पर इसे बंद करने की घोषणा की गई है. बस सेवा के जरिए यात्रियों को अपने सफर के लिए किफायती किराया देना होता था, लेकिन अब इसके बंद होने के बाद उन्हें टैक्सी में ज्यादा किराया देकर सफर करना होगा. यात्रा का समय भी ज्यादा होने से उन्हें बस में सफर करने से सुविधा होती थी, लेकिन करीब 30 घंटे के लंबे सफर को टैक्सी की मदद से पूरा करना होगा.
फिर कब शुरू होगी ये बस सेवा?
10 जून को शुरू की ये बस सेवा अब दोबारा से अगले साल मई-जून के महीने में देखने को मिलेगी. दिल्ली से लेह के बीच सफर करने के लिए यात्रियों को कुल 1657 रुपए का किराया देना होता था. इस किराये के जरिए यात्री 30 घंटे का सफर पूरा करते थे. हालांकि, इस रूट पर बड़े वाहनों की आवाजाही अभी जारी है, लेकिन एचआरटीसी की तरफ से बंद करने का फैसला लिया गया है. इसे लिए परिवहन विभाग के अधिकारी ने बताया है कि आने वाले कुछ समय में बारालाचाला में बर्फबारी शुरू हो जाएगी, जिस कारण बस की यात्रा करना मुश्किल हो जाएगा, इसलिए इस बस सेवा को बंद करने की घोषणा की गई है.
जम्मू कश्मीर में शुरू की गई बस सेवा
एचआरटीसी की तरफ से दिल्ली-लेह बस सेवा बंद करने के ऐलान के बीच अब जम्मू-कश्मीर में लेह और केलांग के रास्तों पर यात्रियों के सफर को आसान बनाने के लिए बस सेवा शुरू की गई है. इस रूट पर दो दिनों से बस चलाई जा रही है. इसकी सूचना केलांग के आड्डा प्रभारी रतन की तरफ से दी गई है. फिलहाल, दिल्ली से लेह जाने के लिए यात्रियों को ज्यादा किराया देना पड़ेगा.