नहर की पुलिया दुर्घटना को दे रही दावत
सीतापुर ब्लाक महोली ग्राम पंचायत उमरिया, उमरिया , सेमरावा रोड पर नहर की पुलिया बनी राहगीरों की जान की दुश्मन कभी भी हो सकता है हादसा बड़े हादसा को अधिकारी दे रहे दावत कई बार वहां लोग नहर में गिरते गिरते बच्चे दोनों तरफ बाउंड्री पुलिया की न होने की वजह से दुर्घटना की संभावना बहुत अधिक बढ़ चुकी है शासन प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान इस विषय को अधिकारियों को कई बार जानकारी दी जा चुकी है अभी तक अधिकारियों के कान में जू नहीं रहेगा 2 साल से
पुलिया की बाउंड्री टूटी हुई है आखिर प्रशासन मौन क्यों योगी सरकार को अधिकारी क्यों लग रहे पलीता देखना यह है अधिकारी इस पर क्या संज्ञान लेते हैं क्षेत्रवासी बहुत ज्यादा परेशान है कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है क्योंकि ठंड के समय कोहरा पड़ेगा धुंध के कारण कुछ दिखता नहीं है लोगों का यह भी कहना है क्षेत्र के नेताओं को भी पता है उसके बाद भी कुछ भी अभी तक कार्रवाई नहीं हुई