कार चालक ने बुजुर्ग को कुचला, वाहन लेकर फरार हुआ चालक, साइकिल से जा रहे थे बाजार
उन्नाव। अजगैन थाना क्षेत्र में लखनऊ हाईवे स्थित कमला होटल के पास शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार बुजुर्ग श्याम लाल (70) को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक वाहन समेत फरार हो गया। बता दे कि मृतक श्याम लाल तेलियानी गांव के रहने वाले थे और रोज की तरह साइकिल से बाजार जा रहे थे। पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें इतनी जोरदार टक्कर मारी कि वे सड़क पर गिर पड़े और गंभीर चोटों के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। खेती-किसानी से परिवार का भरण-पोषण करने वाले श्याम लाल अपने पीछे पत्नी सावित्री और तीन बेटों का परिवार छोड़ गए हैं। लोगों ने लखनऊ हाईवे पर लगातार हो रहे हादसों पर चिंता जताई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से हाईवे पर गति नियंत्रण और वाहनों की स्पीड मॉनिटरिंग बढ़ाने की मांग की है। थाना प्रभारी सुरेश सिंह के अनुसार, पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार कार चालक की तलाश जारी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।





