नगर पालिका परिषद साफ सफाई चालू हो गई ।
फतेहपुर जनपद नगर पालिका परिषद फतेहपुर में नाइट स्वीपिंग सफाई चालू हो गई जो रात में 7:00 बजे से 10:00 बजे रात तक कमर्शियल एरिया में झाड़ू से सफाई कर उसे निकाला हुआ कूड़े को सीधे टाटा मैजिक में भरकर उसका निस्तारण कराया गया ऐसे स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सफाई प्रातः कालीन व सायं कालीन करने के आदेश दिए गए हैं आज अध्यक्ष नगर पालिका परिषद फतेहपुर श्री राजकुमार मौर्य एडवोकेट व अधिशासी अधिकारी श्री रविंद्र कुमार दोनों ने हरी झंडी दिखाकर सफाई की टीम को रवाना किया सफाई की टीम को तीन भागों में बांटा गया ज्वालागंज से बांदा सागर रोड पीरनपुर होते हुए बर्मा चौराहा वर्मा चौराहा से कलेक्टरगंज होते हुए हरिहरगंज क्रासिंग तक दूसरी टीम बस स्टॉप से जीटी रोड होते हुए बाकरगंज बाकरगंज से नगर पालिका किराए तक नगर पालिका तिराहे तक तीसरी टीम रोडवेज पुलिस चौकी से आर्य समाज होते हुए चौक चौराहे तक चौक चौराहे से पीली तले चौराहे पीलू तले चौराहा से लाल बाजार होते हुए चौगलिया लाठी मोहाल बाकरगंज तक इस मौके पर उनके साथ सभासद आरिफ गुडा सभासद आफताब अहमद विवेक यादव संजय लाल श्रीवास्तव विनय तिवारी शादाब अहमद विवेक यादव राम सिंह पटेल श्यामू जायसवाल आशीष पासवान नफीस अहमद सभासद एएकार्यालय के अधिकारी कर्मचारी अवरअभियंता जल विजय कुमार मोहम्मद हबीब सुपरवाइजर परवेज अहमद नफ़ीसुल हक गजमफर हुसैन आज लोग उपस्थित रहे





