यूपी के अमरोहा से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है। नौगावां सादात थाना क्षेत्र के मंडी धनौरा बाईपास पर गर्भवती युवती का शव 20 टुकड़ों में कटा मिला। गला रेतकर हत्या के बाद हत्यारे ने इलेक्ट्रिक कटर से शव के 20 टुकड़े किए और इन्हें प्लास्टिक के दो थैलों में भरकर सड़क किनारे झाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस युवती की शिनाख्त नहीं करा सकी है। हत्यारे तक पहुंचने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जा रही है। आशंका है कि युवती की हत्या कहीं और करने के बाद टुकड़ों में बटा शव बाईपास पर फेंका गया।




राहगीरों ने मंगलवार सुबह करीब नौ बजे खेतापुर से सटकर गुजर रहे मंडी धनौरा बाईपास पर झाड़ियों में प्लास्टिक के दो बड़े थैले पड़े देखे। शक होने पर फौरन इसकी सूचना थाने को दे दी थी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर थैलों को खोला तो उनके रोंगटे खड़े हो गए। एक झोले में सिर और कमर के हिस्से थे, जबकि दूसरे थैले में कमर के नीचे के हिस्से थे। कातिलों ने युवती के दोनों हाथ-पैरों के भी कई टुकड़े कर दिए थे। पेट के हिस्से से पुलिस का अनुमान है कि युवती गर्भवती थी। पुलिस को आशंका है कि शव काटने के लिए इलेक्ट्रिक कटर का इस्तेमाल किया गया। मृतका की उम्र करीब 25 साल होने का अनुमान है। इस वीभत्स घटना की जानकारी होते ही सीओ अंजिल कटारिया ने भी मौका मुआयना किया। फरेंसिक टीम बुलाकर मौके से साक्ष्य जुटाए। शव के टुकड़ों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा गया।
दरिंदे ने बेरहमी से किए शव के टुकड़े, खून से लथपथ था चेहरा
युवती के हत्यारे या हत्यारों ने शव के साथ जो दरिंदगी की उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। युवती शव 20 टुकड़ों में था। चेहरा पूरी तरह से खून से लथपथ था। लाश के टुकड़ों को पहले प्लास्टिक के छोटे-छोटे थैलों में लपेटा गया फिर बड़े बैग में रखा गया ताकि खून बाहर न आए। आशंका जताई जा रही है कि हत्या करने के बाद शव को इलेक्ट्रिक कटर से काटा गया है। चेहरे पर मिले खून के छींटे भी इसकी तस्दीक कर रहे हैं। शुरुआती जांच के बाद पुलिस का मानना है कि युवती दूसरे जिले की हो सकती है।
सीसीटीवी फुटेज का सहारा, आसपास के जिलों में भेजा फोटो
हत्यारों तक पहुंचने के लिए पुलिस अब घटनास्थल के रूट पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। वहीं फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए हैं। प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने बताया कि युवती के चेहरे की फोटो आसपास के जिलों की पुलिस को भी भेजी गई है। मृतका की शिनाख्त होने के बाद ही हत्यारों का पता चल सकेगा, फिलहाल जांच जारी है।
इस मामले में प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने कहा कि युवती के शव के 20 टुकड़े करके दो थैलों में भरकर सड़क किनारे फेंका गया था। युवती की पहचान नहीं हो सकी है। आसपास के थानों के अलावा नजदीकी जिलों के सभी थानों में गुमशुदगी की जांच कराई जा रही है। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। युवती की पहचान होते ही जांच में तेजी आएगी।

I was recommended this website by my cousin. I am not sure whether this post is written by him as nobody else know such detailed about my difficulty. You are wonderful! Thanks!