महोली में उमरिया सेमरावा मार्ग की टूटी दोनों तरफ की बाउंड्री दुर्घटना का खतरा, प्रशासन बेपरवाह
चर्चा आज की ब्यूरो




सीतापुर के विकास खंड महोली में स्थित एक महत्वपूर्ण सड़क मार्ग पर गंभीर लापरवाही सामने आई है। उमरिया से सेमरावा जाने वाले सम्पर्क मार्ग पर स्थित पुलिया की रेलिंग दोनो तरफ की कई महीनों से टूटी पड़ी है। यह पुलिया ग्राम पंचायत उमरिया और सेमरावा गांव के बीच में नहर पास स्थित है।
स्थानीय निवासी विजय भान, बाला राम और संजय अमित ने इस समस्या को उजागर किया है। उनका कहना है कि रेलिंग लंबे समय से जर्जर स्थिति में है। यह रेलिंग राहगीरों की सुरक्षा के लिए बनाई गई थी। लेकिन अब यह टूटी होने के कारण लोगों के लिए खतरा बन गई है।
स्थानीय लोगों ने ग्राम पंचायत उमरिया के प्रधान प्रतिनिधि रुद्र प्रताप सिंह तोमर से इस समस्या के समाधान की मांग की है। प्रधान प्रतिनिधि ने आश्वासन दिया है कि वह विभागीय अधिकारियों से बात करके रेलिंग की मरम्मत करवाएंगे। उन्होंने कहा कि मरम्मत के बाद लोगों को आवागमन में कोई परेशानी नहीं होगी।
