नई दिल्ली। पुलिस ने दयालपुर इलाके में 65 वर्षीय एक महिला की हत्या मामले में कथित संलिप्तता होने के लिए उनकी बेटी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि महिला हत्याकांड में मुख्य आरोपी चिंतामणि है जो महिला की बड़ी बेटी है। वह कई सालों से आर्थिक तंगी से जूझ रही थी और वह अपनी मां शिवकला को घर बेचना चाहती थी।
पुलिस ने बताया कि शिवकला की हत्या की सूचना 27 सितंबर की दोपहर को दयालपुर थाना पुलिस को पीसीआर कॉल से मिली थी। महिला की हत्या उनके दो मंजिला घर के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित बेडरूम में की गई थी। महिला के जेवर ठीक-ठाक थे, लेकिन घटनास्थल पर लड़ाई के कई निशान थे।
पोस्टमार्टम में मिले चोटे के निशान
वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने खुलासा किया कि महिला की हत्या 26 सितंबर की रात करीब सवा दस बजे की गई थी। महिला के सिर, चेहरे, गर्दन और शरीर अन्य हिस्सों पर चोटे 24 से ज्यादा निशान थे।
नाबालिग ने किया खुलासा
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान टीम को इलाके में लगे सीसीटीवी में एक नाबालिग लड़के को संदिग्ध घूमते हुए देखा गया। इसके बाद नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो किशोर ने बताया कि चिंतामण और एक अन्य आरोपी अशोक शर्मा ने शिवकला को मारने के लिए उसे दो लाख रुपये देने का वादा किया था। नाबालिग ने बताया कि वह उस इलाके में महिला के दुकान बंद के वक्त तक घूमता रहा। इसी दौरान वह घर के अंदर घुस गया और उसने महिला पर कैंची, लोहे की भारी रॉड से महिला पर हमला कर दिया।
आर्थिक तंगी से जूझ रही महिला की बेटी
शिवकला की बेटी चिंतामणि से कुछ मकान की दूरी पर किराए पर रहती थी। वह लंबे वक्त से आर्थिक तंगी से जूझ रही थी। उसकी शादी को पिछले 13 साल हो गए हैं। उनका पति दर्जी है। उनकी 11 साल की बेटी और 7 साल का बेटा है। उसने सोचा कि अगर वह अपनी बूढ़ी मां को मारने के बाद मकान उसको मिल जाएगा।
पुलिस ने कहा कि अपनी मां की हत्या कराने के बाद उसने प्रॉपर्टी डीलर अशोक शर्मा के माध्यम से घर बेचने की योजना बनाई थी।
चिंतामणि को अपनी मां की हत्या और अशोक शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही नाबालिग लड़के को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि आरोपी को पुलिस रिमांड पर लाया जाएगा।