बिजनौर जिले के धामपुर क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते लापता हुई लड़की की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. जीतनपुर गांव की रहने वाली 19 वर्षीय रुचिका 10 मई को ब्यूटी पार्लर जाने की बात कहकर घर से निकली थी और फिर लौटकर नहीं आई. परिजनों ने 16 मई को धामपुर थाने में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उन्होंने गांव के पास के युवक शिवम पर बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया था.




18 मई की रात धामपुर की पोषक नहर में एक अज्ञात लड़की की लाश मिली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और लाश की शिनाख्त के प्रयास शुरू किए. 19 मई को परिजनों ने शव की पहचान रुचिका के रूप में की और युवक शिवम पर हत्या कर लाश को नहर में फेंकने का आरोप लगाया.
नहर में मिली 19 वर्षीय लड़की की लाश
इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने थाने पर हंगामा किया और धरने पर बैठ गए. उन्होंने पुलिस पर समय रहते कार्रवाई न करने का आरोप लगाया और कहा कि यदि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होते ही कार्रवाई की होती तो उनकी बेटी की जान बच जाती.
मौके पर पहुंचे एसपी पूर्वी अशोक कुमार श्रीवास्तव ने लोगों को समझाकर शांत कराया. उन्होंने बताया कि आरोपी शिवम को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
परिजनों ने लगाया प्रेमी पर हत्या का आरोप
परिजनों का कहना है कि शिवम ने रुचिका को फोन कर मिलने बुलाया था और दोनों में प्रेम संबंध थे. लड़की के परिवार वाले शादी के लिए तैयार नहीं थे, जिससे परेशान होकर लड़की घर से चली गई थी.
