दुधमुंही बच्ची की मौत पर आरोपों की झड़ी,पीएम के बाद होगा खुलासा।
बांदा- जनपद बांदा के थाना मतोंड अंतर्गत ग्राम पंचायत हरदोई के रहने वाले समीम खान के घर में उसकी नवजात पुत्री की मौत पर बवाल खड़ा हो गया है जिसको लेकर पति के द्वारा अपनी पत्नी शकीला खातून के ऊपर आरोपो की झड़ी लगा दी गई है। संदिग्ध परिस्थितियों में हुई दुधमुही बच्ची की मौत के चलते, बच्ची के पिता समीम खान ने अपनी पत्नी के द्वारा ग्राम निवासी एक युवक से अवैध संबंधों को लेकर भी बयान दिए हैं जिसके षड्यंत्र में पत्नी के भाई का भी शामिल होना स्वीकार किया है संदिग्ध परिस्थितियों में बच्ची की मौत के पीछे छुपे हुए रहस्य के लिए। घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुटी। फील्ड यूनिट के साथ फोरेंसिक टीम भी बच्ची की मौत राज जानने में जुटी। मृतक बच्ची के पिता ने लगाया बच्ची की मां पर आशिकी के कारण हत्या करने का आरोप। पिता ने कहा अवैध संबंधों के चलते मां ने ही अपनी बच्ची को किया मौत के हवाले। वहीं पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करते हुए पोस्मार्टम के लिए भेजा।
जिला चिकित्सालय के ट्रामा मेंटर के डाक्टर प्रदीप कुमार ने छोटी बच्ची को मृत अवस्था में लाया जाना स्वीकार किया है,संदेह के आधार पर शव का पी एम करवाया जा रहा है।





