*जिलाधिकारी ने की जनपदीय स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश।*
कानपुर देहात – जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में जनपदीय स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में की गई। बैठक में जिले की स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने सभी अस्पतालों में मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने, सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ, दवाओं और आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा टीकाकरण और मातृ-शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रमों में तेजी लायी जाये, गर्भवती महिलाओं, नवजात शिशुओं और बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण कराया जाए। उन्होंने कहा एंबुलेंस सेवाओं को सुचारु रूप से संचालित किया जाए, मरीजों को समय पर आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध करायीं जाये। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को योजना का अधिकतम लाभ दिलाया जाए तथा सभी सामुदायिक व प्राथमिक चिकित्सालयों में आभा पंजीकरण के आधार पर स्वास्थ्य सेवायें मुहैया कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। जिलाधिकारी ने 70 वर्ष के ऊपर लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के जनपद के 52134 के लक्ष्य को शत प्रतिशत अभियान चलाकर पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया जाए, लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सभी एमओआईसी व डिप्टी सीएमओ को निर्देशित किया कि विभाग अन्तर्गत संचालित हो रहें विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा करें, जिन कार्यक्रमों के संचालन में कोई कमी पायी जाये उस पर विशेष जोर देकर कमियों को दूर करायें, संचालित हो रहे विभिन्न कार्यक्रमों की रेण्डम चेकिंग करायी जाये। जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय में गर्मी के दृष्टिगत जनरल वार्ड में एसी स्थापित कराये जाने के भी निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सीएचसी, पीएचसी पर संस्थागत प्रसव बढ़ाने, हाईरिस्क प्रसव की लगातार मानीटरिंग करने व आशा तथा एएनएम द्वारा अपने-अपने क्षेत्र की प्रसूताओं का पंजीकृत शत प्रतिशत सुनिश्चित करते हुए उनका प्रसव व टीकाकरण आदि समय पर कराने के निर्देश दिये। जननी सुरक्षा योजनान्तर्गत संस्थागत प्रसव लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत कराया जाये, इस कार्य में लापरवाही करने वालों पर आवश्यक कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि संस्थागत प्रसव की मॉनीटरिंग की जाये तथा आरसीएच पोर्टल व पोषण टै्रकर पर फीड कर आकड़ों का मिलान कर रिपोर्ट तैयार की जाये। उन्होंने ब्लाक व जनपद स्तर से रेफर होने वाले मरीजों के सम्बन्ध में भी रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि एसएनसीयू के अन्तर्गत सभी आवश्यक व्यवस्थाऐं दुरूस्त रहे, फैमली प्लानिंग, आभा आईडी आदि का कार्य लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ण किया जाये। बैठक में टीकाकरण, टीबी, तम्बाकू उन्मूलन कार्यक्रम आदि की समीक्षा कर दिशा निर्देश दिए गए। अंत में तृतीय पक्ष डब्ल्यू0एच0आ0े व यूनिसेफ द्वारा किए गए सर्वे व गत बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुपालन की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने कहा कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना हम सब की जिम्मेदारी है, ऐसे में सभी संबंधित स्वास्थ्य केंद्र पर दी जा रही सेवाओं की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे जनता को सर्वोत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए पूरी गंभीरता और ईमानदारी से कार्य करें तथा जो कार्य नही कर रहे है अथवा कार्य में बाधा उत्पन्न करते है उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए0के0 सिंह, एसीएमओ डा0 सुखलाल वर्मा, सीएमएस महिला डा0 वंदना सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी आरबी सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार, सभी एमओआईसी, 108, 102 एंबुलेंस सेवा कानपुर देहात के प्रोग्राम प्रबंधक सुनील कुमार यादव सहित सम्बन्धित चिकित्सक आदि उपस्थित रहे।





