ब्यूरो चित्रकूट
चित्रकूट। दीपावली मेला की व्यवस्थाओं को देखते हुए जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी एन ने परिक्रमा मार्ग सहित पूरे मेला क्षेत्र का भ्रमण कर जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने परिक्रमा मार्ग के भ्रमण के दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी को निर्देश दिए की अच्छी तरह से साफ सफाई कराई जाए तथा जहां पर जगह है वहां पर डस्टबिन रखवाया जाए कंट्रोल रूम जो बनाया गया है उसकी जो रंगाई पुताई चल रही है उसको तत्काल पूर्ण कराया जाए चौपड़ा तालाब के सामने जो जमीन खाली पड़ी है उसकी भी साफ सफाई कराई जाए तथा परिक्रमा मार्ग पर जहां पर ढलान है वहां पर कारपेट की भी व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि तीर्थ यात्रियों को कोई असुविधा न हो जो बॉर्डर का गेट है परिक्रमा मार्ग पर वहां पर जो साइन बोर्ड लगा है उसमें उत्तर प्रदेश आपका स्वागत करता है यह भी लिखाया जाए उन्होंने कहा की परिक्रमा मार्ग पर जिन लोगों ने अस्थाई रूप से दुकान लगाएं हैं उनको तत्काल हटाया जाए जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत से कहा कि मेरे पूर्व के निरीक्षण के दौरान जो जर्जर खंबे तथा विद्युत बॉक्स खुले हैं उनको तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए गए थे लेकिन आपके द्वारा अभी तक कार्य पूर्ण नहीं कराया गया है उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल कार्य को कराने के निर्देश दिए, जिलाधिकारी ने यूपीपीसीएल के अधिकारियों को निर्देश दिए की परिक्रमा मार्ग में जहां पर पत्थर टूट गए हैं उनको तत्काल बदलवाया जाए तथा परिक्रमा की दीवारों पर पौराणिक थीम पर बाल पेंटिंग भी कराई जाए, उन्होंने रानीपुर भट्ट एवं गोस्वामी तुलसीदास महाविद्यालय के पास बनाई गई पार्किंग स्थल का भी निरीक्षण किया जहां पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी को निर्देश दिए की तत्काल यहां की साफ सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शौचालय आदि सभी समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए की बेड़ी पुलिया से रामघाट यूपीटी परिक्रमा मार्ग की तरफ जाने वाले रास्ता के डिवाइडर की अच्छी तरह से साफ सफाई कराई जाए तथा रंगाई पुताई भी कराया जाए।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री उमेश चन्द्र निगम, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ उप जिलाधिकारी कर्वी सुश्री पूजा साहू, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजकमल, अधिशासी अभियंता विद्युत दीपक सिंह, जल संस्थान डी के सत्संगी, लोक निर्माण विभाग संतोष कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका लाल जी यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।