होली और रमजान को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक ,पुलिस अधीक्षक भी मौजूद रहीं
हमीरपुर ब्यूरो :–
जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में होलिकोत्सव और रमजान के अंतिम शुक्रवार एवं ईद उल फितर के दृष्टिगत सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी घनश्याम मीणा ने की।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में होली का त्योहार परंपरागत ढंग से भाईचारे व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाए। इसमें कोई नई परंपरा ना डाली जाए। पूर्व के वर्षों में जिन स्थानों पर होलिका दहन हुआ है उन्हीं स्थलों पर होलिका दहन किया जाएं। होलिका दहन स्थल के आसपास ज्वलनशील पदार्थ तथा विद्युत के तार न हो । कहा कि त्यौहार के समय सोशल मीडिया पर कोई भी भड़काऊ पोस्ट / अफवाह न डालें न ही शेयर करें , अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी । त्यौहार के मौके पर हर छोटी से छोटी घटना या किसी भी प्रकार के झगड़ा या ऐसे किसी तरह की संभावना के संबंध में तत्काल सूचना दी जाए । यदि किसी क्षेत्र में अवैध / कच्ची शराब की बिक्री की जा रही है तो उसकी सूचना तत्काल दी जाए , अवैध शराब पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि होली के त्यौहार में विद्युत ,पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। विद्युत कटौती न हो। होली के त्यौहार में सभी सीएचसी पीएचसी व जिला अस्पताल अनिवार्य रूप से खुले रहेंगे सीएमओ द्वारा अस्पतालों में डॉक्टरों की उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा मिलावटी खाद्य पदार्थों पर छापेमारी जारी रखी जाए , खाद्य पदार्थों के साथ , रंग और अबीर गुलाल की भी सैंपलिंग की जाए। उन्होंने कहा कि होलिका दहन स्थल के पास कोई किसी भी प्रकार का अतिक्रमण ना रहे यह सुनिश्चित कराया जाए । कहा कि अन्ना पशुओं को पशु आश्रय स्थल में संरक्षित कराया जाय। उन्होंने लोगों से सोशल मीडिया पर अफवाह न फैलाने की अपील की तथा कहा कि किसी भी प्रकार की सूचना से जिला प्रशासन को सूचित किया जाए, अफवाह फैलाने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ दीक्षा शर्मा ने कहा कि त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाय। किसी तरह का हुड़दंग न किया जाय।लोग होली के दौरान हेलमेट पहनकर ही बाइक पर बाहर निकलें।कहा कि त्यौहारों के दृष्टिगत पुलिस की गश्ती बढ़ाई जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ यादव, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विजय शंकर,अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी, समस्त थाना प्रभारी , जिला स्तरीय पीस कमेटी के अन्य सदस्य तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।





